New helpline number for corona patient hospitalization – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Aug 2020 06:57:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती होने संबंधी नया हेल्पलाइन नम्बर http://www.shauryatimes.com/news/81658 Wed, 19 Aug 2020 06:57:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81658 योगी सरकार ने प्रदेशस्तरीय हेल्पलाइन नम्बर 0522-2217044 किया जारी

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान होने वाली दिक्कतें दूर करने के लिए योगी सरकार ने नया हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि अगर किसी कोरोना मरीज को अस्पताल में भर्ती होने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर 0522-2217044 पर फोन कर सकता है। यह नया नम्बर इस तरह के मामलों के लिए जारी किया गया है। यह किसी एक जनपद के लिए न होकर पूरे प्रदेश के लिए होगा। इस नम्बर पर वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध रहेंगे, तो मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान अगर किसी प्रकार की समस्या होती है, तो उसका निस्तारण करेंगे। दरअसल प्रदेश में कोरोना के हर रोज बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने के दौरान अस्पतालों में भर्ती करने में आनाकानी की भी शिकायतें आ रही हैं। इसके मद्देनजर अब सरकार ने राजधानी में इस नये हेल्पलाइन नम्बर के जरिए ऐसे मामलों के त्वरित निस्तारण का फैसला किया है, जिससे मरीज को सही समय पर भर्ती कर उचित इलाज मिल सके और अन्य लोगों में भी संक्रमण का खतरा दूर किया जा सके।

]]>