newji land – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 05 Jan 2019 17:59:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिनी क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 21 रनों से हराया http://www.shauryatimes.com/news/26186 Sat, 05 Jan 2019 17:56:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26186 माउंट माउंग्नुई (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिनी मैच में श्रीलंका को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 319 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम थिसारा परेरा (140 रन) की रिकॉर्ड शतकीय पारी के बावजूद 46.2 ओवर में 298 रन ही बना सकी। 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 128 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थिसारा परेरा ने कप्तान लासिथ मलिंगा (17) के साथ आठवें विकेट के लिए 75, लक्ष्ण संदाकन (6) के साथ नौंवें विकेट के लिए 51 और नुवान प्रदीप (नाबाद 3) के साथ अंतिम विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। परेरा ने अपने 140 रनों की पारी के दौरान 74 गेंदों का सामना किया व आठ चौके और 13 छक्के लगाए।

परेरा जब 140 के स्कोर पर थे तो उस समय श्रीलंका को जीत के लिए 24 गेंदों पर 26 रन बनाने थे लेकिन मैट हेनरी ने उन्हें ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को आखिरकार जीत दिला ही दी। कीवी टीम के लिए ईश सोढी ने तीन, मैट हेनरी और जेम्स नीशम ने दो-दो जबकि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर (90), कोलिन मुनरो (87) और जेम्स नीशम (64) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 319 रन का स्कोर खड़ा किया। टेलर ने 105 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के, मुनरो ने 77 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के तथा नीशम ने 37 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा हेनरी निकोलस ने 32, टिम सिफर्ट ने 22 और पिछले मैच के शतकधारी मार्टिन गुप्टिल ने 13 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कप्तान मलिंगा को दो और नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला।

]]>