nirbhaya mother on encounter – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 06 Dec 2019 07:35:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हैदराबाद एनकाउंटर पर बोली निर्भया की मां, वे सब इसी के लायक थे! http://www.shauryatimes.com/news/68101 Fri, 06 Dec 2019 07:35:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68101 नई दिल्ली : हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपितों को पुलिस ने आज तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। इस पर देश के कोने कोने से प्रतिक्रिया आने लगी है। दिल्ली में हुए निर्भया रेपकांड की पीड़ित की मां आशा देवी ने हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपितों को एनकाउंटर में मार गिराने पर खुशी व संतोष जताया है। कहा कि वे सब इसी के लायक थे। निर्भया की मां आशा देवी ने हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद दिया। पूरे देश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे आज भी अपनी बेटी के अपराधियों को फांसी दिलवाने के लिए न्यायालय के चक्कर लगा रही हैं। उन्हें दुख है कि फैसला हो जाने के बाद भी पिछले सात सालों से बेटी के गुनहगार जिंदां हैं।

मानवधिकारों की बातें करने वालों को दो टूक में जवाब देते हुए आशा देवी ने कहा कि उन लड़कियों का भी मानवाधिकार है। जिनका रेप हुआ और उसके बाद निर्मम हत्या कर दी गई, उनके परिवार का भी मानवाधिकार होता है। कुछ लोग तब तक बेवजह की बातें करेंगे जब तक ऐसा हादसा उनके परिवार में न हुआ हो। यह सारी बकवास बातें हैं। मेरा बस इतना कहना है कि पुलिस का यह कदम नजीर पेश करेगा, ताकि अपराधी ऐसा अपराध करने से डरें।

]]>