nirmala – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 07 Dec 2019 15:53:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 टैक्‍स में कटौती पर सरकार कर रही विचार : वित्‍तमंत्री http://www.shauryatimes.com/news/68353 Sat, 07 Dec 2019 15:53:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68353 नई दिल्‍ली : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था को प्रोत्‍साहन देने के लिए टैक्‍स कटौती सहित कई प्रस्‍ताव पर सरकार विचार कर रही है। उन्‍होंने शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही। राजधानी दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि उनका ध्यान इस बात पर है कि अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा कदम उठाए जाएं। सीतारमण ने कहा कि कर प्रणाली को सरल बनाया जाएगा। बतौर वित्त मंत्री अपने कामकाज की आलोचना पर सीतारमण ने कहा कि यह उनकी जॉब का हिस्सा है, जिसे वह संभाल लेंगी।

वित्त मंत्री ने देशभर में प्याज की आसमान छूती कीमतों के संदर्भ में कहा कि कई अवसर पर किसी वस्तु का दाम बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है लेकिन सवाल यह है कि क्‍या इसका फायदा किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात पर बहस होनी चाहिए कि प्याज की बढ़ती कीमतों से किसानों को मदद मिल रही है या नहीं। सीतारमण ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि घर खरीददारों की मांगें पूरी हो सकें। साथ ही उन्होंने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के संदर्भ में कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहा है। उन्‍होंने कहा कि वह भी एनबीएफसी कंपनियों के संपर्क में हैं।

]]>
रक्षामंत्री का पलटवार, राफेल पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे राहुल गांधी http://www.shauryatimes.com/news/39118 Wed, 10 Apr 2019 18:07:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39118
नई दिल्ली : रक्षामंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे की पुनरीक्षण याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के बुधवार को दिए गए फैसले की गलत व्याख्या कर न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं। सीतारमण ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को एक पैरा पढ़ने और समझने की बुद्धि नहीं है लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले के बाद राहुल गांधी की यह टिप्पणी कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने यह मान लिया है कि चौकीदार चोर है’ घोर आपत्तिजनक है। भाजपा नेता ने कहा कि जो लोग खुद जमानत पर हैं वे ईमानदार प्रधानमंत्री पर कीचड़ उछाल रहे हैं और ऐसी बात कह रहे हैं जो सुप्रीम कोर्ट ने कही ही नहीं।
सीतारमण ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कुछ पंक्तियां पढ़ते हुए कहा कि न्यायालय ने पुनरीक्षण याचिका के साथ दाखिल कुछ गोपनीय दस्तावेजों के संबंध में केंद्र सरकार की प्रारंभिक आपत्ति को नकारा है। उल्लेखनीय है कि अटार्नी जनरल ने न्यायालय में दलील दी थी कि गोपनीय दस्तावेज अवैध तरीके से हासिल किए गए हैं। इसलिए न्यायालय को इस पर गौर नहीं करना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार का अब भी यह मानना है कि गोपनीय दस्तावेज अवैध रूप से बाहर आए थे लेकिन अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में फैसला दिया है तो सरकार इसके अनुरूप काम करेगी। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण याचिका पर न्यायालय को अभी गौर करना है फिर भी कांग्रेस अध्यक्ष गलतबयानी कर न्यायालय की अनमानना कर रहे है। उन्होंने राफेल सौदे के बारे में सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेश और नियंत्रक व महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दोनों ने राफेल सौदे के संबंध में सरकार के पक्ष को सही पाया था। सीतारमण ने कहा कि जिन गोपनीय दस्तावेजों को मीडिया के एक वर्ग में छापा गया था, उसमें कांट-छांट कर अधूरी जानकारी ही उजागर की गई थी।
]]>