nishank – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 04 Aug 2019 18:31:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 केन्द्रीय मंत्री निशंक ने किया टेक एक्स का उद्घाटन http://www.shauryatimes.com/news/51379 Sun, 04 Aug 2019 18:31:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51379
नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी ‘टेक एक्स’ का उद्घाटन किया। टेक एक्स में 142 पोस्टरों के अतिरिक्त इम्प्रिंट के तहत 50 माडल, प्रतिकृति एवं यूएवाई के तहत 26 माडल और प्रतिकृति का प्रदर्शित किया गया है। टेक एक्स का आयोजन मानव संसाधन मंत्रालय  की दो प्रमुख योजनाओं इम्पैक्टिंग रिसर्च,  इनोवेशन ऐंड टेक्नोलॉजी (इम्प्रिंट) एवं उच्चतर अविष्कार योजना (यूएवाई) के तहत विकसित उत्पादों एवं प्रतिकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था। निशंक ने टेक एक्स वॉल्यूम का अनावरण भी किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि अनुसंधान आज की महती आवश्यकता है। अनुसंधान के जरिए ही विकास के नए आयाम तक पहुंचा जा सकता है। राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन देश में शोध को नई दिशा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने शोधकर्ताओं से अपील की कि अनुसंधान का विषय संबंधित क्षेत्र की सामाजिक चिन्ताओं से जुड़ा होना चाहिए जिससे उसका लाभ समाज के आखिरी कतार में खड़े व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा विकसित देशों के विकास में विश्वविद्यालयों में किए गए अनुसंधान का विशेष योगदान है। देश के शैक्षणिक संस्थानों को नए भारत के निर्माण में ऐसी ही भूमिका का निर्वाह करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत इन संस्थानों के प्रयासों की बदौलत प्रत्येक क्षेत्र में विश्व नेता बन जाएगा।

इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग के सचिव आर. सुब्रह्मण्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा, दिल्ली, मद्रास, रूड़की आईआईटी के निदेशक, इम्प्रिंट एवं यूएवाई के राष्ट्रीय समन्वयक, सभी संस्थानों के पीआई एवं शोधकर्ता तथा उद्योग साझेदार उपस्थित थे। केंद्रीय विद्यालय एवं दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एआईसीटीई से सम्बद्ध अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के छात्रों को भी प्रदर्शनी को देखने के लिए आमंत्रित किया गया था जिससे कि उन्हें अनुसंधान करने तथा समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने 10 चयनित प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में व्यवहार्य प्रौद्योगिकी (उत्पादों या प्रक्रियाओं) में प्रासंगिक इंजीनियरिंग चुनौतियों का समाधान खोजने के उद्देश्य से नवंबर, 2015 में इम्प्रिंट योजना शुरू की थी।
]]>