no need to go to China! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 31 Jan 2020 08:42:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमेरिका ने नागरिकों को दी सलाह, चीन जाने की जरूरत नहीं! http://www.shauryatimes.com/news/76600 Fri, 31 Jan 2020 08:42:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76600 वाशिंगटन : अमेरिकी ने देशवासियों को चीन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से महामारी होने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका के विदेश विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी को श्रेणी चार में रखा है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए कमर्शियल विमानों का सहारा लेना चाहिए। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। इस वायरस से गुरुवार तक चीन में 213 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 18 देशों में इस संक्रमण से 98 लोग पीड़ित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीनी प्रशासन के उठाए गए कदमों की सराहना की है। संगठन ने स्पष्ट किया कि ग्लोबल इमरजेंसी घोषित करने का यह अभिप्राय कदापि नहीं है कि उसका चीन से भरोसा उठ चुका है।

]]>