Noida: One lakh prize sharp shooter arrested after encounter – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 02 Jan 2020 09:48:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Noida : एक लाख का इनामी शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/72179 Thu, 02 Jan 2020 09:48:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72179
नोएडा : एसटीएफ इकाई नोएडा एवं थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक लाख के इनामी शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी राजकुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात एसटीएफ व पुलिस की टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर मूलतः दादरी निवासी मनोज भाटी उर्फ राहुल को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस टीम को देखते ही मनोज भाटी उर्फ राहुल ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में मनोज भाटी उर्फ राहुल भी घायल हो गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शर्मा ने बताया कि मनोज कुख्यात रणदीप भाटी व अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर है और इस पर हत्या के 7 मुकदमे सहित 30 से अधिक मुकदमे जिला गौतमुद्धनगर के अलग अलग थानों में पंजीकृत हैं। क्षेत्राधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपित 2013 में सपा नेता चमन भाटी की हत्या के मामले में भी वांछित है और कोर्ट में ट्रायल के दौरान लगातार ग़ैरहाज़िर चल रहा था। कोर्ट द्वारा मनोज के विरुद्ध कुर्की तक की कार्यवाही हो चुकी थी। इसी केस में मनोज पर गौतमबुद्ध नगर से एक लाख का इनाम घोषित हो रखा था।

]]>