Nokia 3310 ने 20 साल किया पूरा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 03 Sep 2020 07:28:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Nokia 3310 ने 20 साल किया पूरा, सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की यादें http://www.shauryatimes.com/news/82797 Thu, 03 Sep 2020 07:28:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82797 एक समय था जब मोबाइल इंडस्ट्री में केवल एक ही ब्रांड का बोलबाला था और वह था ‘Nokia’। इस ब्रांड ने लोगों के दिलों में अपनी एक महत्वपूर्ण जगह और विश्वास बनाया था। यही कारण है कि आज भी Nokia 3310 लोगों को बेहद पंसद है। इस फोन को बाजार में दस्तक दिए पूरे 20 साल हो गए हैं और इन 20 सालों में इसका विश्वास यूजर्स के बीच अभी भी बना हुआ है। बता दें कि Nokia 3310 ने मोबाइल इंडस्ट्री में आज से 20 साल पहले 1 सितंबर 2000 को कदम रखा था। इसका डिजाइन और स्नैक गेम उन दिनों काफी क्रेज में था।

Nokia 3310 की यादें हैं बरकरार

Nokia 3310 को 20 साल पूरे हो गए हैं और इन 20 सालों के बाद भी Nokia 3310 की यादें यूजर्स के बीच बिल्कुल ताजी हैं। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट से पता चलता है। Nokia 3310 को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादें शेयर की है। इस फोन की डार्क ब्लू कलर बॉडी थी और इसकी स्क्रीन पर हल्के हरे रंग की रोशनी दिखाई देती थी। इस फोन में यूजर्स के लिए सबसे अच्छा टाइम पास स्नैक गेम हुआ करता था जो कि यूजर्स को काफी पसंद था। साधारण शब्दों में कहें तो वह समय Nokia के लिए एक गोल्डन टाइम था।

https://twitter.com/j_danko_/status/1300774559365332993?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1300774559365332993%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-nokia-3310-completed-20-years-people-shared-golden-memories-on-social-media-20702933.html

https://twitter.com/StefanPaulovic/status/1300898720960086016?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1300898720960086016%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-nokia-3310-completed-20-years-people-shared-golden-memories-on-social-media-20702933.html

लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए एक्सपीरियंस

Nokia 3310 के 20 साल पूरे होने पर लोगों ने Twitter पर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और बताया कि उस समय उन्हें इस फोन से कितना प्यार था। इसका डिजाइन ही नहीं बल्कि फीचर्स भी काफी शानदार थे। लोगों ने Twitter पर Nokia 3310 की यादें शेयर करते हुए लिखा कि यह बेहद ही क्लासिक फोन था और जब यह लॉन्च हुआ था वह दिन आज भी हमें याद हे और इसके साथ कई यादें जुड़ी हुई हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इस फोन की ​बिक्री बहुत हुई थी और यह एक सफल फोन था दुनियाभर में इसके 126 मिलियन यूनिट सेल हुए थे।

Nokia 3310 के फीचर्स

Nokia 3310 ने बाजार में जून 2017 में फिर से वापसी की और इसे 3,310 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। प्लास्टिक बॉडी से बने इस फीचर फोन में दो सिम स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में 1,200mAh की बैटरी दी गई थी जो कि 22 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है। इसमें यूजर्स को 2G इंटरनेट सपोर्ट दिया गया है और यूजर्स को Asphalt 6 जैसा गेम प्री लोडेड मिलेगा।

]]>