Notice issued to 82 protesters in Lucknow violence case – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 24 Dec 2019 10:44:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लखनऊ हिंसा मामले में 82 प्रदर्शनकारियों को नोटिस http://www.shauryatimes.com/news/70919 Tue, 24 Dec 2019 10:44:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70919 लखनऊ : लखनऊ में सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के हिंसक रुख अपनाने के बाद राजकीय सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। इस तरह से सम्पत्ति का नुकसान करने वाले 82 प्रदर्शनकारियों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर नुकसान की भरपाई करने के लिए कोर्ट से नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई भी हो सकती है। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश के अनुसार सीएए के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान राजकीय सम्पत्तियों को लाखों रुपये का नुकसान आंका गया है।

लखनऊ के अतिसंवेदनशील इलाकों में अभी भी एहतियात के तौर पर केन्द्रीय सुरक्षा बल, राज्य आपदा बल, यूपी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए शांति व्यवस्था का कायम करने में मदद करने और सीएए को समझने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम हो जाये, इसके लिए 25 दिसम्बर की रात आठ बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कराया गया है। इस दौरान किसी के तरफ से कोई विवादित या बाहर से आये वीडियो को एक दूसरे को भेजा जायेगा तो उसकी पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

]]>