Now Gorakhpur will be able to reach Lucknow in 3 hours! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 28 Dec 2019 08:14:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अब लखनऊ से 3 घंटे में पहुंच सकेंगे गोरखपुर! http://www.shauryatimes.com/news/71520 Sat, 28 Dec 2019 08:14:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71520

नए साल में लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी

लखनऊ : रेलवे प्रशासन नए साल में लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेज गति से चलने वाली तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। इससे यात्रियों का सफर कम समय में पूरा हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि लखनऊ से गोरखपुर के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। इससे लखनऊ से गोरखपुर के बीच यात्री कम किराए में सफर कर  सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेमू के संचालन से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सौगात मिलेगी। मेमू ट्रेन का किराया अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की अपेक्षा  काफी कम होता है।
इसलिए यात्रियों को बसों की तुलना में कम किराया देना होगा। महाप्रबंधक ने बताया कि नए साल में लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेज गति से चलने वाली और आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा। इससे लखनऊ से गोरखपुर के बीच यात्री  कम समय  में यात्रा कर सकेंगे। फिलहाल अभी लखनऊ से दिल्ली  के बीच देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) कर रहा है।

]]>