old voter dead in ambikapur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Nov 2018 18:01:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हार्टअटैक से बुजुर्ग मतदाता की मौत, पीठासीन अधिकारी ICU में भर्ती http://www.shauryatimes.com/news/19208 Tue, 20 Nov 2018 18:01:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19208 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़) : मतदान कर बाहर निकल रहे एक बुजुर्ग वोटर परिसर में गश खाकर गिर पड़ा, जिसके मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर के नमनाकला निवासी प्रेमनारायण दीक्षित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अंबिकापुर के मतदाता थे। दोपहर वे नगर के नमनाकला स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग करने पहुंचे थे। वोटिंग के बाद जैसे ही वे पोलिंग बूथ से बाहर निकले, उन्हें चक्कर आ गई और वे गिर पड़े। वहां मौजूद सुरक्षा बलों व परिजनों द्वारा उन्हें मिशन अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उधर, वोटिंग करा रहे एक पीठासीन अधिकारी के सीने मे दर्द उठने से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंबिकापुर के डाइट स्थित मतदान केंद्र में मतदान करा रहे पीठासीन अधिकारी धनोहर प्रसाद गुप्ता 50 वर्ष के अचानक सीने में दर्द उठा और वे तड़पने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां गंभीर स्थिति में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।

]]>