Om Prakash Rajbhar announced 41 new District President of Subhaspa – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 15 Jan 2020 09:12:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ओमप्रकाश राजभर ने घोषित किये सुभासपा के 41 नये जिलाध्यक्ष http://www.shauryatimes.com/news/74195 Wed, 15 Jan 2020 09:12:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=74195 लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को 41 जिलाध्यक्षों की सूची पर मोहर लगा दी है। राजभर ने सुभासपा में नये जिलाध्यक्ष बनाये हैं और इनके माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में पार्टी जुटेगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 41 जनपदों के जिलाध्यक्ष की सूची में जो नाम शामिल किये गये हैं, उसमें वराणसी में गणेश चौहान, चंदौली में जय हिन्द राजभर, जौनपुर में बृजभान राजभर, गाजीपुर में मेजर रामजी राजभर, आजमगढ़ पश्चिम में रामनवमी राजभर, आजमगढ़ पूर्वी में धर्मेंद्र राजभर, मऊ में राम जीत राजभर, बलिया में सुग्रीव राजभर, गोरखपुर में पवन राजभर, महाराजगंज में मुरलीमनोहर राजभर के नाम शामिल है।

सूची में आगे कुशीनगर में ओम प्रकाश राजभर, बस्ती में अमन राजभर, संतकबीर नगर में कैलाश राजभर, लखीमपुर खीरी में अजय राजभर, मिर्जापुर में राजबहादुर राजभर, भदोही में संतोष राजभर, सीतापुर में ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, पीलीभीत में महेन्द्र भारद्वाज, मुरादाबाद में राजपाल सिंह, अयोध्या में प्रदीप राजभर, कन्नौज में नवीन तिरपाठी, अमरोहा में सतपाल तोमर, हरदोई में धरम सिंह अर्कवंशी, मेरठ में मनोज सिंह कश्यप, गौतमबुद्धनगर में बोबी पंडित, गोंडा में मनोज राजभर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

इसी प्रकार से सिद्धार्थनगर में रामनिवास राजभर, बरेली में संजीव बाल्मीकि, मैनपुरी में गौरव कश्यप, मथुरा में राजवीर सिंह, बदायू में दिनेश कश्यप, बिजनौर में वीरेंद्र गुज्जर, रामपुर में जावेद अली, मुजफ्फरनगर में जीतेन्द्र राठी, बुलन्दशहर में अतिल राणा, गाजियाबाद में राहुल चपराना, हापुड़ में चौधरी अजयवीर सिंह,आगरा में सुभास चंद्रा, फिरोजाबाद में प्रदीप कुमार परमार और हाथरस में अजय कौशिक को भी जिलाध्यक्ष बनाया गया है। ओमप्रकाश राजभर ने ​नये जिलाध्यक्षों को अपने संदेश में कहा है कि सिर्फ सत्ता प्राप्त करना अपना लक्ष्य नहीं है। सुभासपा का लक्ष्य अपने लोगों को आगे बढ़ाने और समाज के लोगों का विकास करना है। जो प्रदेश की सरकार विकास के दावे करती है और सत्ता में आने के बाद उसे भूल जाती है, उसे अब प्रदेश में सरकार बनाने का मौका जनता ना दे। इसके लिए सभी जिलाध्यक्ष अभी से तैयारी करें।

]]>