On the agenda of the previous governments was not the development of farmers – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 31 Dec 2020 21:16:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूर्ववर्ती सरकारों के एजेंडे में किसानों का विकास नहीं, जाति और क्षेत्र था : योगी http://www.shauryatimes.com/news/96729 Thu, 31 Dec 2020 21:16:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96729 सीएम ने कार्पेट एक्सपो मार्ट का किया लोकार्पण
कहा, पीएम मोदी की अगुआई में बदल रहा है देश

लखनऊ/ भदोही : वर्ष 2020 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही में भव्य कार्पेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण कर कालीन कारोबार तथा निर्माण में लगे शिल्पकारों का दिल जीत लिया। कार्पेट एक्सपो मार्ट की लागत की लागत क़रीब 170 करोड़ की है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भदोही के कालीन उद्योग को संसार में पहचान दिलाने के लिए हस्तशिल्पियों का आभार जताते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार यूपी के सभी जिलों के विकास के लिए काम कर रही है। इसी सोच के तहत प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। जबकि विकास के बारे में पूर्व की सरकारों की सोच एकांगी और सीमित थी। उनके एजेंडे में किसान, गरीब और युवाओं का विकास तो था ही नहीं। इसलिए किसानों को पहले एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य)नहीं मिला, गरीबों को मकान और रसोई गैस का कनेक्शन नहीं दिया। शौचालयों का निर्माण नहीं कराया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ था। तब से लेकर 2014 तक की सरकारों के एजेंडे में जाति थी, परिवार था, क्षेत्र था।मत और मजहब के आधार पर सामाजिक ताने बाने को छिन्नभिन्न करने का एजेंडा था। इसीलिए किसानों को सम्मान निधि नहीं दी गई, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नही दिया गया। यह लोग भारत को मजबूत बनाने की नहीं बल्कि मजबूर बनाये रखना चाहते थे। विपक्ष पर इस तरह का तीखा हमला करने की बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व किसानों और गरीबों को मकान और विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

आज भारत बदल रहा है। दुनिया भारत का लोहा मान रही है और भारत दुनिया का रोल माडल बन रहा है। मुख्यमंत्री ने भदोही के लोगों की तारीफ़ की। उनका आभार जताया और कहा कि औद्योगिक विकास की राह पर नए उत्तर प्रदेश का यह नया भदोही है। जिले के कालीन कारोबारियों, हस्तशिल्पियों के हुनर ने जिले का नाम संसार में विख्यात किया है। बिना किसी सरकारी मदद के यहां के कालीन कारोबारियों और हस्तशिल्पियों ने कालीन निर्यात में अपना लोहा संसार में मनवाया है। भदोही से होने वाला ₹ 4000 करोड़ का कालीन निर्यात इसका सबूत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने बलबूते पर भदोही के कालीन कारोबार को इतनी ऊँचाई पर पहुचाने वाले यहां के हस्तशिल्पियों का अभिनन्दन करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दस से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और पाँच से अधिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के 11 लाभार्थियों को चेक और टूल किट भी इस अवसर पर दिए।

मुख्यमंत्री ने एक जिला एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) का जिक्र भी इस अवसर पर किया। उन्होने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं उत्तर प्रदेश के पूर्वजों को जिन्होंने राज्य के हर जिले और क्षेत्रों को विशिष्ट पहचान देते हुए आगे की पीढ़ी के लिए स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त किया। यही विशिष्टता आज यूपी सरकार के प्रयासों से ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से संरक्षित एवं संवर्धित हो रही है। आज राज्य के हर जिले की उसके उत्पाद को लेकर एक पहचान है। स्वदेशी और स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की जरूरत हैं। उत्तर प्रदेश में यह किया जा रहा है, जिसके चलते दीपावली में इस बार लोगों ने स्थानीय स्तर पर बनाये दिए जलाए। ओडीओपी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही के कार्पेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करते हुए कहा कि पिछले एक साल से वह इस प्रयास में थे। भदोही के लोगों मिलकर, यहां के हस्तशिल्पियों का अभिनंदन करने की इच्छा थी। पिछले 9 महीने से कोरोना संकट को लेकर वह प्रदेश के 24 करोड़ जनता को बचाने का प्रयास करते रहे इसलिए यहां आ नहीं सके। भदोही के लोगों के प्रति अपनी इस मंशा को व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया का बाजार भदोही का एक्सपो मार्ट उपलब्ध कराएगा। भदोही के विकास में यह मील का पत्थर बनेगा।कालीन उद्योग को बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर से हर तरह की मदद और प्रोत्साहन दिया जाएगा।

]]>