opeing of UP Mandap in delhi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Nov 2019 17:54:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उद्योगों की स्थापना के लिये यूपी सरकार निरन्तर प्रयासरत -मुख्य सचिव http://www.shauryatimes.com/news/64600 Thu, 14 Nov 2019 17:54:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64600 भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 में उत्तर प्रदेश मण्डप का किया उद्घाटन

नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में निवेश आकर्षित करने तथा उद्योगों की स्थापना के लिये अनुकूल वातावरण बनाने का लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूंजी निवेश एवं उद्योग स्थापना की असीम संभावनायें हैं। राज्य में निवेश लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लायीं गयीं 21 नई नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश पूंजी निवेश के लिये एक हब के रूप में विकसित हो रहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश इनवेस्टर्स समिट, प्रथम ग्राउण्ड ब्रेक्रिंग सेरेमनी व द्वितीय ग्राउण्ड ब्रेक्रिंग सेरेमनी तथा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी, जिससे लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डिफेन्स इण्डस्ट्रियल मैन्यूफैक्चरिंग कॉरीडोर का शिलान्यास किया गया है, जिससे 2.5 लाख लोगों का रोजगार सृजन होगा। मुख्य सचिव ने नई दिल्ली में आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 में उत्तर प्रदेश मण्डप का उद्घाटन करने के उपरान्त व्यक्त किये।

उन्होंने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से उद्यमियों के 46,220 आवेदनों को निस्तारित किया गया। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान लागू है। इसस प्रदेश 92.87 प्रतिशत स्कोर के साथ अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने बताया कि स्थानीय शिल्पध्कौशल एवं कला के संवर्धन के साथ संरक्षण एवं विकास करने, रोजगार एवं आय में वृद्धि, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार, आर्थिक असमानता को दूर करने के उद्देश्य से ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना आरम्भ की गयी है। एक जनपद-एक उत्पाद समिट-2018 (ओडीओपी) का आयोजन कर 1 लाख 91 हजार 191 लाभार्थियों को लगभग 18 हजार 345 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है। ओडीओपी से लगभग 5 लाख हुनरमंदों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश से 1 लाख 14 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निर्यात किया गया, जो विगत वर्षों से 25 हजार करोड़ रूपये से काफी अधिक है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल, सीईओ ग्रेटर नोएडा नरेंद्र भूषण, निदेशक उद्योग गौरव दयाल आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व मुख्य सचिव द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उत्तर प्रदेश पैवेलियन का उद्घाटन किया गया।

]]>