OPPO launches latest smartphone F15 – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 17 Jan 2020 07:06:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 OPPO ने लेटेस्ट स्मार्टफोन एफ15 किया लॉन्च http://www.shauryatimes.com/news/74450 Fri, 17 Jan 2020 07:05:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=74450 बेहतरीन डिजाइन के साथ कीमत 19,990 रुपये

लखनऊ : स्टाइल के साथ नए साल की शुरुआत करते हुए अग्रणी ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 लॉन्च किया है। ओप्पो की लोकप्रिय एफ सीरीज़ का नया उत्पाद, एफ15 डिज़ाइन के मामले में अद्वितीय है। यह केवल 7.9 मिमी पतला और 172 ग्राम वजन का है। इस स्लीक स्मार्टफोन में लेज़र लाइट-रिफ्लेक्टिव बैक कवर है, जो इसकी खूबसूरती बढ़ाकर स्टाईल पसंद करने वाले युवाओं के लिए एक आदर्श स्मार्टफोन प्रस्तुत करता है। ओप्पो एफ15 में 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाईड एंगल मैक्रो क्वाडकैम सेटअप है, जो फोटोग्राफी का बहुत प्रभावशाली अनुभव प्रस्तुत करता है। लाईटनिंग ब्लैक एवं यूनिकॉर्न व्हाईट कलर्स में उपलब्ध ओप्पो एफ15 स्टाइलिश अल्ट्रा-पोर्टेबल है एवं ऑन-द-गो रहने के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन है। यह डिवाईस 24 जनवरी से ऑनलाइन एवं ऑफलाईन स्टोर्स पर 19,990 रुपये के आकर्षक मूल्य में मिलेगा। एफ15 के साथ ओप्पो का उद्देश्य इस मूल्य वर्ग में अपने ग्राहकों को बेहतरीन टेक्नॉलॉजी उत्पाद प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करना है।

इस अवसर पर वाईस प्रेसिडेंट प्रोडक्ट एवं मार्केटिंग, ओप्पो इंडिया ने सुमित वालिया कहा, ओप्पो उपभोक्ताओं को सर्वश्रेश्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए सीमाओं का विस्तार करने में यकीन करता है। एफ सीरीज़ इस दृश्टिकोण का प्रमाण है और उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप अनेक खूबियां प्रस्तुत कर रही है। एफ सीरीज़ में हमारा नया उत्पाद, ओप्पो एफ15 न केवल मनोरंजन, रचनात्मकता एवं स्पीड के नए आयाम प्रस्तुत करेगा, बल्कि अतुलनीय स्टाईलिष डिज़ाईन भी प्रदान करेगा। हमारा मानना है कि यह युवाओं को आकरर्षि करेगा, जो अपने स्मार्टफोन से बेहतरीन परफॉर्मेंस एवं इसकी क्षमताओं का प्रदर्शन करना चाहते हैं।

]]>