Organizing online ‘Open Day Celebration’ of Junior Youth Empowerment Program in CMS – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Jun 2020 12:48:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीएमएस में जूनियर यूथ एम्पॉवरमेन्ट प्रोग्राम के ‘ओपेन डे समारोह’ का ऑनलाइन आयोजन http://www.shauryatimes.com/news/79485 Sun, 14 Jun 2020 12:48:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79485 लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा गूगल हैंगआउट पर जूनियर यूथ एम्पॉवरमेन्ट प्रोग्राम के ‘ओपेन डे समारोह’ का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों एवं युवा पीढ़ी को समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु प्रेरित करने एवं उनमें सामाजिक जागरूकता हेतु रचनात्मक जोश एवं क्षमता को बढ़ावा देना था। ऑनलाइन ओपने डे समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा (श्रीमती) विनीता कामरान के स्वागत भाषण से हुआ तथापि सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, अमेरिका के शिक्षाविद् श्री मनोज हाण्डा, सी.एम.एस. के एम्पॉवर एवं कैपेसिटी बिल्डिंग के हेड सोहेल मोहाजिर समेत विद्यालय के छात्रों, शिक्षको व अभिावकों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्रतिभाग किया। समारोह में वक्ताओं ने वर्चुअल ऑनलाइन क्लासेज, स्वच्छ वातावरण, बच्चों का उत्पीड़न, सोशल मीडिया का छात्रों व युवा पीढ़ी पर प्रभाव, साईबर क्राइम एवं साईबर बुल्लीईंग इत्यादि विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा सम्पन्न हुई। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा (श्रीमती) विनीता कामरान व आमन्त्रित अतिथि वक्ताओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रोग्राम छात्रों व युवाओं में आत्मबल का संचार करते हैं एवं सामाजिक उत्थान में युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। डा. गांधी ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्र सामाजिक जागरूकता के कार्यों में सदैव ही अग्रणी रहे हैं। सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति छात्रों में उच्च जीवन मूल्यों का विकास कर उन्हें समाज का आदर्श नागरिक बनाती है।

]]>