Orient’s air circulating luxury chandelier – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 17 Jan 2020 07:19:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ओरिएंट का एयर सर्कुलेटिंग लग्जरी झूमर http://www.shauryatimes.com/news/74457 Fri, 17 Jan 2020 07:19:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=74457 नई दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है, ने एयर सर्कुलेटिंग लग्जरी झूमर की अपनी नई एलिगेंजा सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें मूड लाइटिंग भी है। कंपनी ना सिर्फ इस कैटेगरी का तेजी से विस्ताकर करना चाहती है, बल्कि इसका उद्देश्य अगले दो वर्षों में एक प्रमुख बाजार हिस्से्दारी भी हासिल करना है। ओरिएंट एलिगेंजा रेंज में तीन आकर्षक, अनूठी खूबियों वाले एयर सर्कुलेटिंग लग्जहरी झूमर शामिल हैं। ओरिएंट एलीगेंजा में एयर सर्कुलेटर की सुगमता और झूमर की भव्यता का मिश्रण है। इस कलेक्शन में तीन एयर सर्कुलेटिंग झूमर हैं- एलीगेंजा 01, 02 और 03, जिनके आकार, स्टाइल और रंग भिन्न हैं, ताकि वे विभिन्न प्रकार की सज्जाओं के लिये उपयुक्त हों। एयर सर्कुलेटिंग लक्जरी झूमर की ओरिएंट एलिगेंजा सीरीज का मूल्य 17500 रूपये से शुरू होता है।

]]>