P. Bengal’s Chief Secretary submitted the report to the Commission – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Mar 2021 07:48:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प.बंगाल के मुख्य सचिव ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट, आयोग ने बताया अधूरी http://www.shauryatimes.com/news/105480 Sun, 14 Mar 2021 07:48:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105480 तो कार के दरवाज से ममता बनर्जी को लगी थी चोट!

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी को नंदीग्राम में लगी चोट का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच चुका है। आयोग ने पिछले दिनों इस मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी थी, जिस पर शनिवार को मुख्य सचिव ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार ममता बनर्जी के पैर में चोट कार के दरवाजे की वजह से लगी। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का साफ जिक्र नहीं है कि कैसे बंद दरवाजे से ममता के पैर में चोट लगी। कार का दरवाजा बंद होने से कैसे ममता का बायां पैर उसमें फंस गया। रिपोर्ट में सड़क पर भारी भीड़ जमा होने का भी जिक्र है।

रिपोर्ट में इस बात का स्पष्ट उल्लेख नहीं है कि क्या कुछ लोगों ने जान-बूझ कर कार का दरवाजा बंद किया था। रिपोर्ट में कार के पास लोहे का खंभा होने का उल्लेख है लेकिन यह साफ उल्लेख नहीं है कि उसी पोल से रगड़ खाने के बाद कार का दरवाजा बंद हो गया या कोई और वजह रही। हालांकि, आयोग ने इसे ‘अधूरी’ करार देते हुए मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय से और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव को शनिवार तक इस तरह का विवरण देने को कहा गया है कि यह घटना किस प्रकार हुई और इसके पीछे कौन हो सकता है?

अधिकारी से कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट अधूरी प्रतीत होती है और इसमें घटना के बारे में विस्तृत विवरण नहीं है, जैसे घटना किस तरह हुई और इसके पीछे कौन हो सकता है? हमने राज्य प्रशासन से और विवरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम को प्राप्त हुई इस रिपोर्ट में मौके पर भारी भीड़ होने का जिक्र किया गया है लेकिन ”उन चार-पांच लोगों का” कोई उल्लेख नहीं है, जिन पर ममता बनर्जी ने हमले का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया कि नंदीग्राम में बुधवार की शाम को तृणमूल कांग्रेस नेता पर हुए कथित हमले का स्पष्ट वीडियो फुटेज नहीं है। बुधवार की शाम को हुई इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की और राज्य के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। प्रदेश में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं।

]]>