pak airport reopen – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 04 Mar 2019 18:20:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फिर से पूरी तरह खुले पाकिस्तान का हवाई अड्डे http://www.shauryatimes.com/news/34528 Mon, 04 Mar 2019 18:20:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34528 लाहौर : पाकिस्तान ने सोमवार को अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिए पूरी तरह से फिर से खोल दिया। इसे बंद करने का निर्णय पिछले बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक दुर्लभ हवाई डॉगफाइट के बाद किया गया था। पिछले बुधवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की वायुसेना के हमलों को विफल करते हुए उसका एक एफ-16 युद्धक विमान मार गिराया था। हालांकि इस कोशिश में भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 युद्धक विमान भी क्रैश हो गया, जिसको विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। डान अखबार के मुताबिक पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, पाकिस्तान में सभी हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए चालू हैं और हवाई क्षेत्र फिर से खुल गए हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा गत बुधवार को यूरोप और दक्षिण एशिया के बीच प्रमुख हवाई मार्गों को बंद करने से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर फंसे यात्रियों की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही थी। इसने ब्रिटिश और एक इतालवी पर्वतारोही की खोज करने के प्रयासों में भी देरी की जो पाकिस्तान के ‘किलिंग माउंटेन’ और दुनिया की नौवीं सबसे ऊंची चोटी पर लापता हो गए थे, क्योंकि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति नहीं होने के कारण बचाव दल को हेलीकॉप्टर भेजने की अनुमति के लिए इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा।

]]>