pak firing in kathuwaa – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 09 Nov 2019 12:35:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Kathuwa के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से चौथे दिन भी गोलीबारी जारी http://www.shauryatimes.com/news/63741 Sat, 09 Nov 2019 12:35:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63741 गांववालों ने बंकर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की उठाई मांग

कठुआ : जिला की तहसील हीरानगर सेक्टर के रठुआ, पानसर व मनयारी गांवों में पाकिस्तानी की ओर से लगातार पिछले चार दिन से आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए गोलाबारी की जा रही है। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवान भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहें हैं। शुक्रवार की रात को गांववासी अभी सोने की तैयारी कर ही रहे थे कि पाक रेंजर्स ने बीका चक व अभियाल डोगरा पोस्टों से मोर्टार व छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी से लोगों में हड़कंप मच गया और वह अपने घरों के अंदर दुबक गए। मोर्टार गिरने से दो मकानों को नुकसान पहुंचा, जबकि एक भैंस घायल हो गई। सुबह करीब साढ़े चार बजे गोलाबारी बंद हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली थी।
सुबह ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन करण कुमार, सरपंच भारत भूषण, सरपंच मोहन लाल, कुलदीप राज, विजय कुमार व जगदीश सिंह लोगों का हाल जानने के लिए पंहुचे थे। बंकर निर्माण कार्य की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते गांववासियों में काफी रोष है। उनका कहना है कि पिछले चार दिन से हो रही गोलाबारी से करीब 10 से 12 मोर्टार गांव के अंदर गिरे हैं। अगर गोलाबारी जारी रही तो जान भी जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में बंकर निर्माण कार्य जोकि अधर में लटका है उसे जल्द पूरा किया जाऐ।

]]>