pak seas fire – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Nov 2019 18:15:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कुपवाड़ा में पाक ने किया सीज फायर का उल्लंघन, पांच घायल, 50 मकानों को पहुंची क्षति http://www.shauryatimes.com/news/64610 Thu, 14 Nov 2019 18:14:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64610 कुपवाडा़ : आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में पाक ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की है। पाक द्वारा की गई इस गोलीबारी में 5 स्थानीय लोग घायल हुए हैं जबकि 50 के करीब घरों को नुकसान पहुंचा है। भारतीय सुरक्षाबलों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जबाव दिया है। बता दें कि इससे पहले कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा पर बसे नागम क्षेत्र से पाक प्रायोजित 2-3 आतंकी घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुस आए हैं।

भारतीय सेना की 35 आर.आर., 25 मद्रास ब्रिगेड, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ उनकी मुठभेड़ जारी है। पाक सेना ने अन्य आतंकियों की घुसपैठ करवाने व इन्हीं आतंकियों की सहायता के लिए यह गोलीबारी की है जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जबाव दिया है। शांत होती व विकास की राह पर बढ़ती कश्मीर घाटी को लेकर पाक व उसके द्वारा पैदा किए गए आतंकी बुरी तरह बौखला गए हैं। पाक व उसके आतंकी किसी तरह कश्मीर घाटी में अशांति फैलाना चाहते हैं जिसके लिए पिछले 3 महीनों में पाक ने सीमा पर सीजफायर के उल्लंघन को कई गुणा बढ़ा दिया है।

]]>