pak win jinior squash – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 20 Jan 2019 18:58:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाकिस्तान ने जीता एशियन जूनियर स्क्वैश टीम चैम्पिनशिप का खिताब http://www.shauryatimes.com/news/28654 Sun, 20 Jan 2019 18:58:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28654 पटाया (थाईलैंड) : पाकिस्तान ने भारत को हराकर एशियन जूनियर स्क्वैश टीम चैम्पिनशिप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को पूल लीग मैच में भी 2-1 से मात दी थी। खिताबी मुकाबले के पहले मैच में अब्बास जेब ने उत्कर्ष बहेती को 11-4, 11-2, 11-6 से हराकर पाकिस्तान को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे मैच में मोहम्मद फरहान हाशमी ने वीर छत्रानी को 2-11, 11-9, 11-7, 5-11,11-9 से हराकर पाकिस्तान को खिताबी जीत दिला दी। पाकिस्तान ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की, इसलिए हारिस कासिम और यश फडते के बीच होने वाला तीसरा मैच नहीं खेला गया।

]]>