pakistan beat to india in junior sqash – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 17 Jan 2019 19:47:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एशियन जूनियर टीम स्क्वैश : पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हराया http://www.shauryatimes.com/news/28220 Thu, 17 Jan 2019 19:40:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28220 पटाया (थाईलैंड) : एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप में गुरुवार को भारत को पाकिस्तान के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम के नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। अब भारतीय टीम को शुक्रवार को कोरिया के खिलाफ मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। भारत के उत्कर्ष बाहेती को पहले मैच में अब्बास जेब ने 11-8, 8-11, 7-11, 11-6, 11-9 से शिकस्त देकर पाकिस्तान को 1-0 से आगे किया। इसके बाद दूसरे मैच में हारिस कासिम ने वीर छत्राणी को 10-12, 6-11, 12-10, 12-10, 11-6 से शिकस्त देकर पाकिस्तान की बढ़त 2-0 कर दी। हालांकि आखिरी मैच में तुषार साहनी ने मोहम्मद फरहान हासमी को हराकर भारत की जीत का खाता खोला।

हालांकि इससे पहले भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 3-0 से शिकस्त दी थी। वहीं लड़कियों के वर्ग में भारत ने सिंगापुर को 2-1 से हराया। पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी सान्या वत्स को स्नेहा शिवकुमार ने 12-10, 6-11, 4-11, 10-12 से हराकर सिंगापुर को 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद योशना सिंह ने किर्ताना विरायह को 11-5, 11-4, 11-9 से और अमिरा सिंह ने पेज हिल को 8-11, 11-2, 11-8,11-7 से हराकर भारत को 2-1 से जीत दिला दी।

]]>