pakistan seas fire again – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 12 Nov 2019 16:08:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाकिस्तान ने शाहपुर और किरनी सेक्टर में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन http://www.shauryatimes.com/news/64236 Tue, 12 Nov 2019 16:08:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64236 पुंछ : पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों से बाज़ न आते हुए मंगलवार को एक बार फिर पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार के गोले भी दाग रही है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दे रही है। इस गोलीबारी में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

दरअसल, पाकिस्तानी सेना आए दिन जम्मू संभाग की नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा को निशाना बना रही है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने सबसे ज्यादा गोलीबारी राजौरी तथा पुंछ जिलों की नियंत्रण रेखा को निशाना बनाकर की है। इससे यहां के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी से सबसे ज्यादा नुकसान इस पार सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे स्कूलों के बच्चों को उठाना पड़ता है।

]]>