paresh raval – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 09 Jan 2019 11:22:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मोदी का किरदार मुझसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता : परेश रावल http://www.shauryatimes.com/news/26867 Wed, 09 Jan 2019 11:22:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26867 नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने प्रधानमंत्री मोदी की बायापिक को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि बड़े पर्दे पर मुझसे बेहतर मोदी का किरदार कोई नहीं निभा सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर दो फिल्में बनने जा रही हैं। दूसरी फिल्म में वह खुद प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाएंगे। परेश ने कहा कि मैं भी मोदी की तरह गांव के बारे में अच्छे से जानता हूं। परेश रावल ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तरह ईमानदार हैं।
परेश ने कहा कि वह अपनी फिल्म बनाने के प्लान पर कायम हैं। जब उनसे पूछा गया कि उमंग कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री मोदी पर बनने वाली दूसरी फिल्म आपकी फिल्म से पहले आ सकती है, तो उन्होंने कहा कि मोदी के जीवन में कई सारी ऐसी घटनाएं हैं जिन पर फिल्म बनाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि वह मोदी के जीवन के कई सारे ऐसे हिस्सों को दिखाएंगे जिससे लोग अंजान हैं। हालांकि यह फिल्म कब आएगी इसकी कोई डेट फिक्स नहीं है, लेकिन परेश रावल की इस बात से तय है कि वह नरेन्द्र मोदी पर बायोपिक लाने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मैरी काम फेम डायरेक्टर ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का पोस्टर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया है।

]]>