Parliament attack – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 13 Dec 2019 09:29:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संसद हमले की 18वीं बरसी पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि http://www.shauryatimes.com/news/69353 Fri, 13 Dec 2019 09:29:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69353
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने शुक्रवार को 2001 के संसद हमले में अपनी जान गंवाने वालों को संसद परिसर में श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कोविंद ने इस मौके पर कहा, हम आज भी आतंकवाद को देश और दुनिया से खत्म करने के अपने विचार पर प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, “कृतज्ञ राष्ट्र 2001 में इस दिन आतंकवादियों से संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के अनुकरणीय शौर्य और साहस को सलाम करता है। हम अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद को हराने और खत्म करने के अपने संकल्प में दृढ़ हैं।”

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, “13 दिसंबर, 2001 को हमारी संसद पर हुए आतंकवादी हमले को विफल कर लोकतंत्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे सुरक्षा बलों के अमर शहीदों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञतापूर्वक संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों का त्याग हमें स्मरण कराता है कि लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है।”

उल्लेखनीय है कि 18 साल पहले आज ही के दिन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच हथियारबंद आतंकवादी संसद परिसर में घुस आये थे। आतंकवादियों ने परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें वहां सुरक्षा में तैनात नौ लोग शहीद हो गए। पीड़ितों में दिल्ली पुलिस के पांच जवान,  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक महिला जवान, संसद भवन के सुरक्षा गार्ड और एक माली थे। हालांकि जवानों ने सभी पांचों आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया था।

]]>