pathrav in mirzapur & rai injurned – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 21 Nov 2018 13:27:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Breaking Mirzapur : दो समुदायों में संघर्ष के बाद तनाव, पथराव से क्षेत्राधिकारी घायल http://www.shauryatimes.com/news/19318 Wed, 21 Nov 2018 13:27:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19318 मिर्जापुर : शहर में बुधवार को एक बार फिर तनाव व्याप्त हो गया। बारावफात के जुलूस को लेकर दो समुदायों में संघर्ष के बाद स्थिति अनियंत्रित बतायी जा रही है। उल्लेखनीय है जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार पथराव की घटना हुई है। बेकाबू भीड़ ने पथराव कर दिया जिसे काबू करने के चक्कर में क्षेत्राधिकार मड़िहान संजय सिंह पथराव से घायल गये। इसके अलावा कई अन्य नागरिकों को भी चोट लगने की खबर है।

]]>