People suffering from earthquake tremors in Shimla – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 06 Jan 2020 09:39:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शिमला में भूकंप के झटके से सहमे लोग, जानमाल का नुकसान नहीं http://www.shauryatimes.com/news/72781 Mon, 06 Jan 2020 09:39:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72781
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र शिमला का ऊपरी क्षेत्र रहा। इन झटकों से लोग सहम गए। हालांकि जिला प्रशासन के मुताबिक, भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के पांच बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 3.6 थी। उसका केंद्र अप्पर शिमला में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले बीते वर्ष अक्टूबर माह में भी शिमला में भूकंप का झटका आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 थी। उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा है कि भूकंप के कारण जिले में अब तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीते कई साल से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते दो व तीन जनवरी को जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके लगे थे। हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल है। चंबा और कांगड़ा जिलों में साल 1905 में आया भूकंप बहुत लोगों की जान लेकर गया था और कई लोगों को बेघर कर गया। इस भूकंप में करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

]]>