PGI director pro. AK Tripathi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 27 Nov 2019 17:17:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एसजीपीजीआई के निदेशक का भी कार्यभार सम्भालेंगे प्रो एके त्रिपाठी http://www.shauryatimes.com/news/66929 Wed, 27 Nov 2019 17:16:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66929 लखनऊ : प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान आनंदीबेन पटेल ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो0 ए0के0 त्रिपाठी को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक के पद पर 03 माह की अवधि अथवा नये निदेशक की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक नियुक्त किया है। प्रो0 त्रिपाठी इसके साथ ही अपने वर्तमान दायित्वों का भी निर्वहन करते रहेंगे। ज्ञातव्य है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो0 राकेश कपूर का कार्यकाल 19 नवम्बर, 2019 को समाप्त होने की दशा में 18 नवम्बर, 2019 को तीन माह की अवधि एवं अग्रिम आदेशों तक विस्तारित किया गया था। प्रो0 राकेश कपूर द्वारा प्रोफेसर यूरोलाॅजी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांग जाने के अनुरोध पर अध्यक्ष एस0जी0पी0जी0आई0 द्वारा दिनांक 2.12.2019 से उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति के उपरान्त राज्यपाल ने प्रो0 राकेश कपूर को निदेशक पद के दायित्वों से मुक्त कर दिया है।

]]>