pickup-tree-collapses – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 05 Jan 2019 10:16:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Himachal : पेड़ से टकराई पिकअप, तीन लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/26158 Sat, 05 Jan 2019 10:16:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26158 शिमला (हिमाचल) : जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तारापुर इलाके में तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हुआ है। शुक्रवार रात नौ बजे ठियोग उपमंडल के तारापुर के भराड़ नामक स्थान पर पेड़ से भीषण टक्कर के बाद पिकअप (एचपी-62ए-2786) के परखच्चे उड़ गए और तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ठियोग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हताहतों को क्षतिग्रस्त पिकअप से बाहर निकाला गया। गम्भीर रूप से जख्मी एक युवक को नागरिक अस्पताल ठियोग से आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है। इस दुर्घटना मृतकों की शिनाख्त चालक दिनेश (32) व प्रदीप (40) निवासी ठियोग और शिव कुमार(36) निवासी सिरमौर के रूप में हुई है। घायल की पहचान प्रमोद (22) के रूप में हुई है।

]]>