Pink toilet will be made in the city of Raipur for the convenience of women – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 04 Dec 2020 07:10:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Chattisgarh : महिलाओं की सुविधा के लिए रायपुर के शहर में बनेंगे पिंक टाॅयलेट http://www.shauryatimes.com/news/92817 Fri, 04 Dec 2020 07:10:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92817 बेबी फीडिंग रूम, गीजर, सेनेटरी वेंडिंग मशीन के साथ उत्कृष्ट सुविधाएं होंगी उपलब्ध

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लि. मिलकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के लिए ‘पिंक टाॅयलेट’ का निर्माण करेगा। इस सर्वसुविधा युक्त उच्च स्तरीय पिंक टाॅयलेट में बेबी फीडिंग रूम, प्रतीक्षालय, स्वागत कक्ष, चार टाॅयलेट कक्ष की उच्च स्तरीय व्यवस्था के साथ यहां गीजर, इंसिनेटर के साथ सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन भी लगे होंगे, यही नहीं छोटे बच्चों के साथ प्रसाधन का उपयोग कर रही महिलाएं अपने बच्चे पर भी ध्यान दे सकें इसके लिए स्मार्ट एलईडी स्क्रीन भी यहां लगाए जाएंगे। प्रतीक्षारत महिलाओं के लिए समाचार पत्र-पत्रिकाएं भी यहां उपलब्ध होंगी। इसके अलावा आवश्यकता अनुरूप उच्च स्तरीय पुरुष व महिलाओं के लिए उपयोगी सामान्य टाॅयलेट की स्थापना की योजना भी बनाई गई है, जो कि स्थान की उपलब्धता व जरूरत को देखते हुए तैयार किए जाएंगे। पिंक व सामान्य टाॅयलेट का संचालन विज्ञापन एजेंसियां करेंगी, इसके लिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित कर विचार विमर्श किया जाएगा। महापौर श्री ढेबर ने पंडरी कपड़ा मार्केट के निरीक्षण भ्रमण के दौरान अधिकारियों को महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टाॅयलेट के साथ ही उच्च स्तरीय टाॅयलेट निर्माण के निर्देश दिए थे।

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. व नगर निगम मिलकर महिलाओं के लिए पिंक एवं पुरुष व महिलाओं के लिए उपयोगी उच्च स्तरीय सामान्य टाॅयलेट तैयार करेंगे। पिंक टाॅयलेट के लिए महिलाओं की सर्वाधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों को प्रारंभिक तौर पर चयनित किया गया है, इसमें पंडरी कपड़ा मार्केट, शास्त्री बाजार, जवाहर बाजार, कलेक्ट्रेट परिसर, बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब में स्थान चिंहित किया गया है। सर्वसुविधा युक्त पिंक टाॅयलेट का संधारण विज्ञापनों से प्राप्त आय से संचालनकर्ता एजेंसी को करना होगा। शीघ्र ही अब अभिरुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित कर इच्छुक एजेंसियों से चर्चा कर इसका निर्धारण किया जाएगा। पुरुष व महिलाओं के लिए एक साथ उपयोगी उच्च स्तरीय टाॅयलेट का संधारण भी विज्ञापन एजेंसियों के माध्यम से किए जाने की योजना तैयार की जा रही है एवं नगर निगम की टीम, विज्ञापन एजेंसियों के साथ मिलकर उपयुक्त स्थल का चयन करेंगे। ये एजेंसियां विज्ञापन से प्राप्त आय से इन सभी टाॅयलेट का प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी।

]]>