PlPunia – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 11 Apr 2019 14:22:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एमपी में पैसा इकट्ठा करने की बात से इनकार नहीं : पुनिया http://www.shauryatimes.com/news/39214 Thu, 11 Apr 2019 14:22:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39214 कांग्रेस नेता बोले, विकास के लिए भाजपा के पास रोड मैप नहीं

बाराबंकी : गुरुवार को राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने का भाजपा के पास कोई रोडमैप नहीं है। ये लोग सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। स्मृति ईरानी के बयान ‘मध्यप्रदेश में सीएम के करीबी के घर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी हकीकत बयां कर रही है।’ पर पीएल पुनिया ने जवाब दिया कि वहां पैसा इकट्ठा करने की बात से मैं इनकार नहीं करता, लेकिन इस पूरे मामले की जांच चल रही है और यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। पीएल पुनिया ने जिले के मेंथा किसानों की समस्या पर कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों की समस्या का समाधान होगा। सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ होगा। इसके साथ ही कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनते ही महिलाओं के आरक्षण का बिल पास करा लागू कराया जाएगा। कांग्रेस देश को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है व केवल कांग्रेस पार्टी देश का विकास करेगी।

]]>