PM आवास योजना के लाभार्थी दलित मेवालाल के घर खाई सब्जी-रोटी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Apr 2019 09:58:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 CM योगी पहुंचे अयोध्या, PM आवास योजना के लाभार्थी दलित मेवालाल के घर खाई सब्जी-रोटी http://www.shauryatimes.com/news/39988 Wed, 17 Apr 2019 09:58:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39988 मंगलवार को लखनऊ में बजरंग बली के दर्शन-पूजन करने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी (अयोध्या) पहुंच गए हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने दलित बस्ती का दौरा किया। यहां पीएम आवास योजना के लाभार्थी मेवालाल के घर पहुंचे और वहां भोजन किया। भोजन में उन्होंने सब्जी-रोटी खाई। इस दौरान उन्होंने घर के बाकी सदस्यों से मुलाकात की और पूछा कि पीएम आवास योजना में किसी ने पैसे की मांग तो नहीं कि। उन्होंने परिवार को आस्वस्थ किया कि कोई समस्या होने पर उनसे बताएं।

इससे पहले उन्होंने महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की है। वह अशर्फी भवन भी गए और वहां श्रीधराचार्य से मिले। अभी योगी दिगंबर अखाड़ा में हैं। यहां वह जलपान करेंगे। इस दौरान अखाड़ा के महंत सुरेशदास भी मौजूद रहै। यहां से योगी सुग्रीव किला और फिर हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। 

हनुमानगढ़ी के बाद योगी रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान संत समाज से मुलाकात करने के अलावा बलरामपुर और अयोध्या मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। आम चुनाव की घोषणा होने के बाद उनकी अयोध्या की पहली यात्रा है। इसी दिन वह देवी दर्शन के लिए देवीपाटन (बलरामपुर) भी जा सकते हैं। बहुत संभव है कि वह रात्रि विश्राम भी वहीं करें।

मेरठ की रैली में योगी ने कहा था कि अगर सपा-बसपा गठबंधन को अली पर भरोसा है तो हमें बजरंग बली पर। इस टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है। इस दौरान के कार्यक्रम निरस्त होने के बाद योगी ने मंगलवार को लखनऊ में बजरंगबली के दर पर मत्था टेका। आवास पर दिन भर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे।

बुधवार सुबह अयोध्या निकलने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मोहान रोड पर स्थित स्पर्श बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे और दृष्टिबाधित बालिकाओं से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों ने उन्हें भजन सुनाया।

]]>