PM मोदी आज जैकोबाइट धड़े से करेंगे मुलाकात – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 29 Dec 2020 06:32:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 PM मोदी आज जैकोबाइट धड़े से करेंगे मुलाकात, विवाद में मध्यस्थता की कोशिश http://www.shauryatimes.com/news/96347 Tue, 29 Dec 2020 06:32:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96347 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रतिद्वंद्वी जैकोबाइट सीरियन चर्च के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को मालंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक धड़े ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से मामले में हस्तक्षेप कर 2017 में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराने की मांग की। बता दें कि दोनों चर्चों के बीच राज्य के एक हजार से ज्यादा गिरजाघरों पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है।

मिजोरम के राज्यपाल भी चर्च से जुड़े दोनों धड़ों के लोगों से कई दौर की अनौपचारिक वार्ता कर चुके हैं। सोमवार को मालंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के तीन बिशप ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में उन्हें केरल के एक हजार से ज्यादा गिरजाघरों और उनसे जुड़ी संपत्ति देने का प्रावधान है। उस आदेश को लागू कराया जाए।

इससे पहले केरल की माकपा नेतृत्व वाली सरकार ने दोनों धड़ों का विवाद सुलझाने की कोशिश की थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। विवाद वाले एक हजार से ज्यादा गिरजाघरों पर इस समय जैकोबाइट धड़े का कब्जा है। उसका कहना है कि मालंकारा चर्च के लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। वे चर्चो पर गलत तरीके से कब्जा करना चाहते हैं।

 

]]>