PM मोदी आज सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोध के राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 27 Oct 2020 05:48:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 PM मोदी आज सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोध के राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन http://www.shauryatimes.com/news/88371 Tue, 27 Oct 2020 05:48:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88371  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोध (Vigilance and Anti Corruption) पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रत्येक वर्ष इस सम्मेलन का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच किया जाता है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस सम्मेलन का आयोजन करता है। सीबीआई इसे प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) के तौर पर मनाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)  के तरफ से बता गया है कि इस उद्घाटन सत्र का लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव-स्ट्रीम  ‘pmindiawebcast.nic.in’ lin पर देखा जा सकता है। आज शाम 4 बजकर 45 मिनट पर इस सम्मेलन का उद्घाटन होगा।

इन विषयों पर होगी चर्चा

इस सम्मेलन में सतर्कता मुद्दों (vigilance issues) पर जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो कि लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाएगी। तीन दिवस के इस सम्मेलन में विदेशी न्यायालयों में जांच में चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक प्रणालीगत जाँच के रूप में निवारक सतर्कता; वित्तीय समावेशन और बैंक धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए प्रणालीगत सुधार; ग्रोथ के इंजन के रूप में प्रभावी ऑडिट; भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए एक भ्रष्टाचार के रूप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में नवीनतम संशोधन; क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण; मल्टी एजेंसी समन्वय-तेज और अधिक प्रभावी जांच के लिए एक एनबलर; आर्थिक अपराधों में उभरते रुझान, साइबर अपराधों और आपराधिक जांच एजेंसियों के बीच सर्वोत्तम व्यवहार के नियंत्रण और विनिमय के लिए अपराधिक संगठित अपराध-उपाय जैसे विषय पर कार्यक्रम में चर्चा होगी।

]]>