PM मोदी के 7 साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट का पी चिदंबरम ने कहा- मैं भी यही कहना चाहता हूं…. – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Sep 2020 05:10:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 PM मोदी के 7 साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट का पी चिदंबरम ने कहा- मैं भी यही कहना चाहता हूं…. http://www.shauryatimes.com/news/82658 Wed, 02 Sep 2020 05:10:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82658 कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तंज कसा है. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं भी यही बात कहना चाहता हूं माननीय प्रधानमंत्री जी.”

साल 2013 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से अपने ट्वीट में लिखा था, “भारत की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है. युवा को नौकरी चाहिए. अर्थव्यवस्था ठीक करने में ज्यादा समय दें, न कि राजनीति करें. चिदंबरम जी, प्लीज नौकरी देने में फोकस करिए.”

बेरोजगारी और गिरती जीडीपी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. आज ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेलवाला ने भी कई ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को घेरा. सुरजेवाला ने कहा, “आम आदमी शायद GDP का वित्तीय प्रभाव तो  नही जानता, पर यह जरूर समझता है कि मजदूरों के मुंह का निवाला छीनना जुल्म है. लोगों का नंगे पांव चलना और बसों का खाली खड़े रहना पाप है. मंगलयान चलाने वाले देश में एक लड़की का कई सौ किलोमीटर पिता को साइकिल पर ले जाना बेबसी है.”

सुरजेवाला ने आगे लिखा, आम आदमी यह जरूर समझता है कि सुरक्षा उपकरण मांगने पर डॉक्टरों के ट्विटर अकाउंट डिलीट करा देना तानाशाही है. जब जांच की सबसे ज्यादा जरूरत हो तब ध्यान भटकाने के लिए दिये जलवाना और आतिशबाजी करवाना ज़बरदस्ती है.

]]>