PM मोदी ने बधाई देते हुए कहा- राज्य के लोग साहसी और दयालू; जानें और किन नेताओं ने दी शुभकामनाएं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Dec 2020 06:50:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नगालैंड स्थापना दिवस आज, PM मोदी ने बधाई देते हुए कहा- राज्य के लोग साहसी और दयालू; जानें और किन नेताओं ने दी शुभकामनाएं http://www.shauryatimes.com/news/92371 Tue, 01 Dec 2020 06:50:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92371 आज यानी 1 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष नगालैंड का स्थापना दिवस होता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गजों ने नगालैंड वासियों को बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा.’ नगालैंड स्थापना दिवस पर राज्य के भाई-बहनों को मेरी शुभकामनाएं’। आगे उन्होंने लिखा कि नगालैंड के लोग अपने साहस और दयालू प्रवृति के जाने जाते हैं। उनकी संस्कृति और भारत के विकास में उनकी भूमिका अनुकरणयी है। उन्होंने कहा’, मैं नगालैंड के सतत विकास के लिए प्रार्थना करता हूं’। बता दें कि देश में स्थित पूर्वोत्तर में सीमा पर स्थित नागालैंड विविधता से परिपूर्ण और कई आदिवासी समूहों का घर है। इस राज्य का निर्माण वर्ष 1963 में हुआ था।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नगालैंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’राज्य दिवस पर नगालैंड के लोगों को बधाई। नागालैंड विरासत, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है। आने वाले वर्षों में राज्य की प्रगति की नई ऊंचाइ पर जाएगा।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी नगालैंड के स्थापना दिवस पर मुबारबाद दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’ नगालैंड की हमारी बहनों और भाइयों को उनके राज्य दिवस पर बधाई। आशा करता हूं कि यह खूबसूरत राज्य आने वाले वर्षों में प्रगति की नई ऊंचाइयों को ओर बढ़े’।

]]>