pm modi b’day – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 17 Sep 2019 11:52:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जन्मदिन पर PM मोदी ने मां का लिया आशीर्वाद http://www.shauryatimes.com/news/56495 Tue, 17 Sep 2019 11:49:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56495 गांधीनगर : अपने 69वें जन्मदिन पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लिया। सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और केवडिया में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के आवास पहुंचे। उन्होंने अपनी मां के साथ ही बैठकर दोपहर का खाना भी खाया। सोमवार की रात गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार सुबह गांधीनगर में अपनी मां हीरा बेन से जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने जाना था लेकिन ऐन मौके पर कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा।

दरअसल आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मीटिंग शेड्यूल से लंबी खिंच गई, इस वजह से पीएम मोदी को सुबह-सुबह मां से मुलाकात का प्लान टालना पड़ा। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए गांधीनगर में उनके घर के सामने सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हुए थे लेकिन जब उन्हें कार्यक्रम बाद जाने की सूचना मिली तो वे निराश होकर चले गए। गांधीनगर में उनके घर के सामने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे लेकिन इस बीच वहां अचानक दो गायें पहुंच गईं जिन्हें हटाने के लिए आखिरकार सुरक्षाकर्मियों को वहां से बैरिकेड ही हटाना पड़ा तब जाकर गायें बाहर निकल पाईं।

सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और केवडिया में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के आवास पहुंचे। उन्होंने मां के साथ खाने में पूरनपोली भी खाई। खाने में मिक्स सब्जी, फलियां के साथ गुजराती भोजन किया। पीएम मोदी ने अपने घर के बाहर निकलकर आस-पड़ोस के लोगों से बात भी की। छोटे-छोटे बच्चों को उन्होंने अपने हस्ताक्षर भी दिए। पीएम मोदी ने वहां लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। मां से मुलाकात के बाद पीएम जब वहां से रवाना हुए तो लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी करीब आधे घंटे तक अपनी मां के साथ रहे।

]]>
सीएम योगी-केशव मौर्य समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई http://www.shauryatimes.com/news/56450 Tue, 17 Sep 2019 10:17:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56450 मायावती व अनुप्रिया पटेल ने की दीर्घायु होने की कामना

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 69वां जन्मदिन आज (मंगलवार को) धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मोदी को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय दलों के प्रमुख नेताओं ने भी मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में लिखा, ‘राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर मां भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।’ वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने लिखा, ‘देश में हृदय परिवर्तन के अग्रदूत, भारतीय जनमानस के गौरव एवं लोकप्रियता के पर्याय, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’ इस दौरान भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी दोनों नेताओं ने सहभागिता निभाई।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज गुजरात में हैं और वहीं से ट्वीट किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज नर्मदा जिले के केवडिया में जंगल सफारी के लिए जारी काम का निरीक्षण किया। साथ ही रिवर राफ्टिंग और खलवानी ईको टूरिज्म साइट का जायजा भी लिया। आज ही जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में हिस्सा लूंगा।’ बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को उनके 69वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मैं उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करती हूं।’ अपना दल की अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपकी दृढ़ता व समर्पण हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु होने की कामना के साथ पुनः आपको मेरी मंगलकामनाएं।’

]]>