pm-modi film city – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 20 Jan 2019 18:54:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीएम मोदी ने किया नेशनल फिल्म संग्रहालय के नए भवन का उद्घाटन http://www.shauryatimes.com/news/28650 Sun, 20 Jan 2019 18:54:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28650 नई दिल्ली/ मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिनेमा संग्रहालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान बॉलीवुड कलाकारों के साथ की कई तस्वीरें साझा की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आशा भोसले, जितेंद्र, आमिर खान और मनोज कुमार के साथ तस्वीरें साझा की है। साथ ही उन्होंने लोगों से इस राष्ट्रीय संग्रहालय को विजिट करने की भी बात कही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई के राष्ट्रीय सिनेमा संग्रहालय के नए भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में समाज में फिल्मों के जरिए हो रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्मों ने लोगों के सोचने के नजरिए में बदलाव लाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारतीय फिल्म उद्योग की बेहतरी के लिए जल्द ही सिंगल विंडो क्लीयरेंस की शुरुआत होगी। इससे सभी को देश के अंदर किसी भी फिल्म को शूट करने की अनुमती होगी।’ उन्होंने कहा कि सरकार फिल्मों में पायरेसी के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए ‘द सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952’ को प्रभाव में लाने की योजना बना रही है। समारोह में बड़े और छोटे पर्दे के तमाम सितारों ने शिरकत की। इस दौरान सेलिब्रिटीज प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर काफी उत्साहित दिखे। सेलिब्रिटीज ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।

]]>