pm modi in ranchi start chunavi bigul – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 12 Sep 2019 18:47:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 PM मोदी ने रांची में फूंका चुनावी बिगुल, विरोधियों को लिया आड़े हाथ http://www.shauryatimes.com/news/55782 Thu, 12 Sep 2019 18:42:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=55782 विधानसभा भवन का किया उद्घाटन, किसान मानधन योजना की शुरुआत

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से गुरुवार को रांची पहुंचे। मुख्यमंत्री रघुबर दास, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू अर्जुन मुंडा सहित अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सभास्थल के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने विधानसभा के भवन का उद्घाटन किया। रांची में पीएम मोदी ने किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की। योजना की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ किसानों को पेंशन का कार्ड भी सौंपा, इनमें देश के कई राज्यों के किसान शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि झारखंड गरीबों से जुड़ी बड़ी योजनाओं के लिए लॉन्चिंग पैड है हमने यहां से आयुष्मान भारत, किसानों से जुड़ी बड़ी योजनाओं की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त मैंने आपसे कामगार-दमदार सरकार देने का वादा किया था, बीते सौ दिन में देश ने ट्रेलर देखा है अभी पूरी फिल्म बाकी है। हमारा संकल्प है जनता को लूटने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने का, इस पर काम हो रहा है और कुछ लोग चले भी गए हैं। हमारा फोकस जम्मू-कश्मीर में विकास करने पर है, आतंक को बढ़ावा देने वालों को कड़ा एक्शन करने पर है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने सोचा था कि वो कानून-अदालत से ऊपर हैं वो आज जमानत की गुहार लगा रहे हैं। पीएम ने कहा कि अभी तो शुरुआत है, आगे पूरे पांच साल बाकी हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इन दोनों योजनाओं से 22 करोड़ से ज्यादा देशवासी जुड़ चुके हैं, जिसमें से 30 लाख से अधिक साथी झारखंड के ही हैं। इतना ही नहीं इन दोनों योजनाओं के माध्यम से साढ़े 3 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम लोगों को दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लेकर आए, यहीं झारखंड से उसकी शुरुआत की। इसके तहत अब तक करीब 44 लाख गरीब मरीज़ों को इलाज का लाभ मिल चुका है, जिसमें से करीब तीन लाख झारखंड से हैं।

]]>