pm modi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Dec 2019 18:12:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीएम मोदी ने दिव्यांगों को दी अंतरराष्ट्रीय विकलांग जन दिवस की बधाई http://www.shauryatimes.com/news/67816 Tue, 03 Dec 2019 18:12:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67816 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विकलांग जन दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांगों की दृढ़ता एवं उपलब्धियां सभी को प्रेरणा देती हैं। मोदी ने ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में कहा ‘आज अंतरराष्ट्रीय विकलांग जन दिवस के मौके पर हम हमारे दिव्यांग बहनों तथा भाइयों के समावेशी, सुलभ और न्यायसंगत भविष्य के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उनकी दृढ़ता एवं उपलब्धियां हम सभी को प्रेरणा देती हैं।’

]]>
नागालैंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई http://www.shauryatimes.com/news/67467 Sun, 01 Dec 2019 11:58:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67467 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागालैंड के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए यही कामना है। रविवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नागालैंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने बधाई संदेश में कहा ‘राज्य के स्थापना दिवस पर नागालैंड के मेरे भाईयों और बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह राज्य अपनी महान संस्कृति के लिए जाना जाता है।’ मोदी ने कहा ‘नागालैंड के लोग दयालु और साहसी होते हैं। नागालैंड के आगामी वर्षों में प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की कामना करता हूं।’ उल्लेखनीय है कि नागालैंड की स्थापना एक दिसम्बर 1963 को हुई थी। यह देश का एक उत्तर पूर्वी राज्य है। इसकी राजधानी कोहिमा है, जबकि दीमापुर राज्य का सबसे बड़ा नगर है। नागालैंड की सीमा पश्चिम में असम, उत्तर में अरुणाचल प्रदेश, पूर्व मे बर्मा और दक्षिण में मणिपुर से मिलती है।

]]>
Deepotsav : 24 को बनारस के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी http://www.shauryatimes.com/news/61905 Tue, 22 Oct 2019 10:05:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=61905 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। पार्टी ने इस कार्यक्रम को ‘दीपोत्सव- कार्यकर्ता संवाद, मोदी जी के साथ’ नाम दिया है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से दीपावली के मद्देनजर इस संवाद कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड करने और इसके माध्यम से अपने सुझाव और प्रश्न भेजने के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा 24 अक्टूबर को मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा। इसमें शामिल होने के लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करता हूं। आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न हो तो उसे नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं।

]]>
नवाचार आधारित आधुनिक तकनीक के विकास पर पीएम मोदी का जोर http://www.shauryatimes.com/news/58500 Mon, 30 Sep 2019 17:48:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58500 चेन्नई/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवाचार (इनोवेशन) आधारित आधुनिक तकनीक के विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार विद्यार्थियों को छठी कक्षा से ही मशीन लर्निंग आर्टिफिशयल इंटेलीजेंट और ब्लॉकचेन जैसी आधुनिकतम तकनीकों से रूबरू करवाने की भरपूर कवायद में जुटी है। मोदी ने सोमवार को चेन्नई में दूसरे भारत-सिंगापुर संयुक्त हैकाथॉन के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हैकाथॉन युवाओं को अभिनव विचारों के साथ वैश्विक समस्याओं का समाधान खोजने में मदद करते हैं। प्रतिभागियों को वैश्विक समस्याओं के समाधान खोजने के लिए प्रौद्योगिकी तक पहुंच मिलती है।

उन्होंने कहा कि हैकाथॉन के इस संस्करण में पाए गए समाधान कल के लिए स्टार्ट-अप विचार हैं। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में स्टार्ट अप और नवाचार की अहम भूमिका होगी। मोदी ने कहा कि भारत शीर्ष तीन स्टार्टअप फ्रेंडली इकोसिस्टम में शुमार है। भारत ने पिछले पांच वर्षों में नवाचार और ऊष्मायन पर बहुत जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से देश की समस्याओं के साथ-साथ वैश्विक समस्याओं का भी समाधान खोजने की अपील करते हुए कहा कि दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें हैं, उनका कहना है कि सरकार देश को ‘महानता’ की राह पर ले जाएगी जहां यह पूरे विश्व के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने हैकथॉन में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आज जनता के सामने आने वाली कई समस्याओं को हल करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि अटल इनोवेशन मिशन, पीएम रिसर्च फैलोशिप, स्टार्ट-अप इंडिया अभियान जैसे कार्यक्रम 21वीं सदी के भारत की नींव हैं, एक ऐसा भारत जो नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देता है। हम भारत में पिछले कुछ वर्षों से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन कर रहे हैं। यह पहल सरकार, उद्योग से जुड़े लोगों, इसरो जैसे सभी प्रमुख संस्थानों को एक साथ लाती है। मोदी ने कहा कि पिछले साल, हैकाथॉन का फोकस प्रतिस्पर्धा था। इस वर्ष, सहयोग और एक दूसरे के प्रयासों को पूरा करने पर जोर दिया गया है।

]]>
पीएम मोदी ने की तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड तोड़ने की अपील http://www.shauryatimes.com/news/41185 Mon, 29 Apr 2019 07:22:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41185 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से रिकॉर्ड मतदान कर पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ने की अपील की है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, आम चुनाव का एक और चरण आज से शुरू हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि आज मतदान वाले क्षेत्रों के मतदाता बड़ी संख्या में वोट करके पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। खासकर युवा मतदाताओं से मतदान केंद्र पर जाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की विशेष अपील।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आपके एक वोट से सुरक्षित भारत, समृद्ध भारत की सोच को साकार करने वाला नेतृत्व मिलता है। हर गरीब को घर, हर घर में शौचालय, बिजली, गैस और पानी मिलता है। चौथे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि करोड़ों देशवासियों के जीवन से अंधकार मिटाकर एक आयुष्मान भारत बनाने के लिए मतदान अवश्य करें।

]]>
नोटबंदी और ईवीएम पर झूठा प्रचार कर रही कांग्रेस : मोदी http://www.shauryatimes.com/news/40346 Sat, 20 Apr 2019 09:28:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40346
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कांग्रेस पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और नोटबंदी को लेकर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि पिछले पांच साल में उनकी सरकार ने विकास के विभिन्न कार्य किए हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्षों में और तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर लोगों से झूठे वादे करने और सांप्रदायिकता के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके नेता अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए लोगों से मिल रहे हैं, लेकिन वे अलगाववादियोंं से कड़ाई से निपटना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुद्दों के अभाव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर बेबुनियादी आरोपों को मढ़ने की कोशिश कर रही है।
]]>
स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ भारतीयों के लिए गर्व का विषय : मोदी http://www.shauryatimes.com/news/38668 Sun, 07 Apr 2019 16:09:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38668
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि यह दिवस एक स्वस्थ समाज निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट संदेश में कहा, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वह सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं। यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है कि हमारे देश ने सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत की शुरूआत की है। यह 50 करोड़ भारतीयों को शीर्ष गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों और संगठनों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वच्छता सुविधाओं में सुधार के लिए काम करने वालों पर उन्हें गर्व है, जो बेहतर स्वास्थ्य में योगदान देते हैं। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत के माध्यम से देश के 10 करोड़ परिवार अर्थात 50 करोड़ लोगों को इलाज की सुविधा दी गई है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल को छोड़कर यह योजना देशभर में लागू है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की इस योजना को अपने यहां लागू नहीं होने दिया है।
]]>
पाक को झटका, अब UAE पीएम मोदी को देगा देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान http://www.shauryatimes.com/news/38247 Thu, 04 Apr 2019 18:54:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38247 सुषमा ने जताया आभार, कहा- भारत-यूएई संबंधों का नया युग

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। इससे आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को जोरदार झटका लगा है। यूएई के इस फैसले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं पूरे भारत के लोगों की ओर से यूएई के राष्ट्रपति और क्राउन प्रिंस का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमें इस महान सम्मान से नवाजा। ये भारत-यूएई संबंधों को एक नए युग में ले जाने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की पहचान है। मैं ही नहीं पूरा देश अपने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने से खुश है। ये पीएम मोदी के इस्लामिक दुनिया से संबंधों को बेहतर करने का एक उदाहरण है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद मेडल से सम्मानित किया गया जाएगा। ये घोषणा यूएई के क्राउन प्रिंस एवं सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद ने की। पीएम मोदी को ये सम्मान भारत-यूएई संबंधों को बेहतर करने के उनके प्रयासों के चलते दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ये यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की घोषणा करते हुए शेख मोहम्मद बिन जायद ने कहा कि यूएई के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री और हमारे अभिन्न मित्र को जायद मेडल से सम्मानित करेंगे। ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके भारत-यूएई संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए दिया जा रहा है। वैसे भारत-यूएई के संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है, ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोल अहम हो गया है।

]]>
पीएम का राष्ट्र के नाम संदेश की जांच कर रहा आयोग http://www.shauryatimes.com/news/37039 Wed, 27 Mar 2019 17:35:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37039 नई दिल्ली : एंटी सैटेलाइट मिसाइल ए-सैट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है। आयोग ने प्रधानमंत्री द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की विपक्षी दलों की शिकायतों की जांच एक समिति के सुपुर्द कर दिया है। अधिकारियों से कहा गया है कि वह मामले पर त्वरित विश्लेषण आयोग को सौंपें। आयोग ने इस संबंध में एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक, विभिन्न राजनीतिक पक्षों की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान यह घोषणा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। अधिकारियों की समिति इसकी जांच करेगी कि क्या प्रधानमंत्री के भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हासिल की गई उपलब्धि की चुनावों के समय घोषणा करना आदर्श आचार संहिता के तहत सही था या गलत।

]]>
मस्जिद पर आतंकी हमले पर मोदी स्तब्ध, न्यूजीलैंड की पीएम से जताया शोक http://www.shauryatimes.com/news/35956 Fri, 15 Mar 2019 18:12:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35956 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च नगर में दो मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों के मारे जाने पर वहां की प्रधानमंत्री जसिन्डा अर्डर्न से शोक जताया हैप्रधानमंत्री जसिन्डा अर्डर्न को एक पत्र में मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में भारत उनके देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाज में हिंसा और घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है। भारत हर प्रकार के आतंकवाद और हिंसा को फैलाने वाले लोगों की निंदा करता है। मोदी ने मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की। उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च में कल दो मस्जिदों पर आतंकवादी हमला हुया था जिसमें 49 लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे। एक मस्जिद में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य भी थे जो बाल बाल बच गए। हमले के लिए श्वेत नस्लवादी व्यक्तियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

]]>