POCO ने किया कंफर्म – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 25 Jan 2020 09:26:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 POCO F2 नहीं होगा लॉन्च, POCO ने किया कंफर्म http://www.shauryatimes.com/news/75759 Sat, 25 Jan 2020 09:26:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75759 Xiaomi से पिछले दिनों ही अपने बिजनेस को अलग करने वाले स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने कंफर्म किया है कि उसके अगले स्मार्टफोन का नाम POCO F2 नहीं होगा। POCO India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। POCO India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कंपनी ने फैन्स से पूछा है कि अगले स्मार्टफोन का नाम क्या होगा? इस क्विज में कंपनी ने यूजर्स को कहा कि अगले स्मार्टफोन का नाम POCO F2 नहीं होगा तो क्या होगा? POCO India ने अपने ट्विटर हैंडल से ये भी साफ किया है कि कंपनी अगले महीने अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को स्टैंड अलोन POCO ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा।

वहीं, पिछले दिनों POCO F2 Lite की लाइव इमेज सामने आई थी, जिसमें इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल को देखा गया था। इस स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप नॉच फीचर वाले डिस्प्ले के साथ देखा गया है। POCO फरवरी में भारत में स्टैंड अलोन ब्रांड के तौर पर अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को POCO C1 सीरीज के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन POCO F सीरीज के मुकाबले अफोर्डेबल हो सकता है।

]]>