polce awarded for best work in election – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 26 May 2019 18:36:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 237 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित http://www.shauryatimes.com/news/43155 Sun, 26 May 2019 18:34:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43155 एसएसपी ने तैयार की थी चुनाव को लेकर कई रूपरेखा

लखनऊ। एसएसपी कलानिधी नैथानी ने लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले 237 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की। एसएसपी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करना पुलिस फोर्स के लिए एक बेहद चुनौती पूर्ण था। चुनाव को शान्ति पूर्ण तरह से और सकुशल संपन्न कराने को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विभिन्न प्रकार रूपरेखा तैयार की थी। इसके साथ ही समय-समय पर पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई थी। साथ ही उन्हें एक बेहतर पुलिसिंग का परिचय देते हुए लोकसभा चुनाव को भयमुक्त और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसके अनुपालन में पुलिस फोर्स ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही अभियान चलाकर विभिन्न पार्टियों के लगे पोस्टर-बैनर, वाहनों पर लगे पार्टियों के झण्डे, वाहनों में लगी काली फिल्म, आबकारी अधि0 से संबंधित कार्यवाही की गई। सभी थानों में शातिर किस्म के अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई तथा कई शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। लखनऊ की पुलिस फोर्स ने न केवल शहर के लोकसभा चुनाव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया बल्कि विभिन्न चरणों में विभिन्न जिलों में जाकर अनुशासित रहकर लोकसभा चुनाव 2019 को सकुशल सम्पन्न कराया जिसकी प्रसंशा वहां के उच्च अधिकारियों ने भी की।

]]>