poling parti went by helicapter in naxal area – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 19 Nov 2018 18:10:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से रवाना हुई पोलिंग पार्टी http://www.shauryatimes.com/news/19054 Mon, 19 Nov 2018 18:10:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19054 गरियाबंद (छत्तीसगढ़) : जिले के पहुंच विहीन और धुर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों ओढ़ और आममोरा में मतदान दल को सुरक्षित पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा। 14 सदस्यी मतदान दल को सोमवार को चुनाव पर्यवेक्षक तथा गरियाबंद के एसपी एमआर आहिरे एडिशनल एसपी नेहा पांडे की उपस्थिति में हेलीकॉप्टर से रवाना किया। मतदान दल को विशेष रूप से अतिरिक्त ईवीएम मशीन तथा वीवीपट मशीन प्रदान की गई है जो किसी तरह की खराबी आने पर उपयोग की जा सके समुद्र सतह से 671 फीट ऊपर तीन पहाड़ों के उस पार स्थित इन गांवों में किसी भी तरह के मोबाइल का नेटवर्क नहीं होने के चलते दोनों मतदान केंद्रों के लिए सेटेलाइट फोन प्रदान किए गए हैं। ताकि हर दो 2 घंटे में मतदान का प्रतिशत की जानकारी भेजी जा सके। वहीं किसी तरह की समस्या आने पर मदद मांगी जा सके।

इसके अलावा इन दोनों मतदान केंद्रों के आसपास भारी फोर्स तैनात की जा चुकी है। इस इलाके में बीते 10 दिन पहले नक्सली नेशनल हाईवे पर पेड़ गिरा कर चुनाव बहिष्कार की अपील कर चुके हैं। इसलिए प्रशासन को अधिक चिंता थी और मतदान दल और फोर्स को पैदल ना भेजकर हेलीकॉप्टर से भेजा गया। इसके अलावा जिले के दो और ऐसे मतदान केंद्र हैं जो धुर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र है और वहां के मतदान दलों को पैदल 4 किलो मीटर तथा 8 किलोमीटर चल कर मतदान कराने जाना होगा। क्योंकि वहां सड़क नहीं है साथ ही जो पगडंडी गई है। उसमें वाहन आदि से जाने पर नक्सली हमले की आशंका है जिसके कारण सर्चिंग पार्टी के साथ पैदल जवानों के बीच में घेरा कर इन मतदान दलों को ले जा रहा है।

]]>