Portronics का शानदार वॉल अडेप्टर Adapto 20 भारत में लॉन्च – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 15 Feb 2021 10:47:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Portronics का शानदार वॉल अडेप्टर Adapto 20 भारत में लॉन्च, जानें कीमत http://www.shauryatimes.com/news/102738 Mon, 15 Feb 2021 10:47:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=102738 टेक कंपनी Portronics ने अपना नया वॉल-अडेप्टर Adapto 20 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह अडेप्टर 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस चार्जर के जरिए iOS और एंड्राइड डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं Adapto 20 की कीमत के बारे में…

Adapto 20 की कीमत

कंपनी ने Adapto 20 की कीमत 1,499 रुपये रखी है। ग्राहकों को इस अडेप्टर की खरीदारी करने पर एक साल की वारंटी मिलेगी।

Adapto 20 की खूबियां

कंपनी का कहना है कि यह अडेप्टर आईफोन 8 और इसके बाद के मॉडल के लिए उपयुक्त है और पीडी केबल के साथ 30 मिनट के अंदर आईफोन को 12 से 59 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। अडेप्टो 20 में मजबूत एबीएस प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इस प्लास्टिक की खूबी यह है कि ज्यादा करेंट, वोल्टेज, हीट, ओवर-चार्जिंग और शार्ट सर्किट से आपके डिवाइस को बचाता है।

]]>