pramod tiwari – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 08 Dec 2019 18:00:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बेहतर स्वास्थ्य होने पर ही विकास की सोच होगी मजबूत : प्रमोद तिवारी http://www.shauryatimes.com/news/68514 Sun, 08 Dec 2019 18:00:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68514 प्रतापगढ़ : हर जरूरतमंद को नजदीकी स्वास्थ्य सेवा एवं जीवन रक्षा के मौलिक अधिकार से संतृप्त करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। स्वास्थ्य बेहतर होने पर ही विकास की सोच को भी मजबूती मिला करती है। यह बातें पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने एक करोड़ पचहत्तर लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण करने के उपरान्त रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुम्भी आइमा में रविवार को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि एक विकासशील देश मे बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति तक निःशुल्क पहुंचाना बेहद जरूरी है। रामपुर खास में स्वास्थ्य सेवाओं का भी मजबूत ढांचा तैयार करने का उद्देश्य गरीब तबके के लिए लंबी जीवन रेखा खींचना है।

क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की शुरूआत से अब क्षेत्र के जरियारी, पिंजरी, नसीरपुर, रंजीतपुर, मठिया जैसे कई संसाधन विहीन गांव से जुडे़ जरूरतमंदों को अमेठी अथवा ननौती या अन्य अधिक दूरी के अस्पतालों तक भागदौड़ के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को निकट भविष्य में सीएचसी के रूप में भी उच्चीकरण कराया जायेगा। आराधना मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी तथा आपरेशन व महिलाओं के लिए प्रसव से जुड़ी सुविधाएं भी हर स्तर पर बेहतर दिखेगी। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह ने अस्पताल से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डाला।

]]>
चुनावी रुझान अपने खिलाफ देख मोदी भूल गये राजनीतिक मर्यादा : प्रमोद तिवारी http://www.shauryatimes.com/news/41982 Mon, 06 May 2019 17:53:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41982
प्रतापगढ़ : कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने सोमवार को प्रतापगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांगीपुर दीवानगंज बाजार में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमारी रत्ना सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। तिवारी ने कहा कि दिनों दिन चुनाव का रुझान अपने खिलाफ देख नरेंद्र मोदी अब राजनीतिक मर्यादा की भाषा भूल गये हैं। वे देश की एकता तथा अखंडता के लिये बलिदान भरे नेतृत्व तक पर अनैतिक टिप्पणी का अशोभनीय आचरण पेश कर रहे हैं।
तिवारी ने कहा कि देश को मालूम है कि मोदी की सरकार ने गरीब का अपमान किया और किसान को ठगते हुये नौजवानों को हताशा का भविष्य सौंपने का कुचक्र रचा। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने जनता को अब यह विश्वास दिलाया है कि देश को एक बार फिर से विकास तथा सम्मान का गौरवशाली दौर वापस ले आयेगी। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि कालाकांकर के उनके राजघराने ने सदैव देश को सेवा समर्पित की है।
]]>