pranab mukharjee awarded bhaat ratn – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 08 Aug 2019 18:33:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘भारत रत्न’ से सम्मानित हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी http://www.shauryatimes.com/news/51919 Thu, 08 Aug 2019 18:33:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51919 नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया। मुखर्जी यह सम्मान पाने वाले देश के पांचवें राष्ट्रपति हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. जाकिर हुसैन और वीवी गिरि को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

राष्ट्रपति बनने से पहले प्रणव मुखर्जी लगभग पांच दशक तक कांग्रेस में थे। गत वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नागपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में प्रणव के शामिल होने के बाद काफी विवाद हुआ था। इस पर उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी तक ने आपत्ति जताई थी। हालांकि आज राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित अलंकरण समारोह में शर्मिष्ठा मुखर्जी भी मौजूद थीं।

]]>