Prashant Kumar becomes ADG Law and Order – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 May 2020 16:45:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी पुलिस में बड़ा हेरफेर, प्रशांत कुमार बनाए गए एडीजी लॉ एंड आर्डर http://www.shauryatimes.com/news/78680 Tue, 26 May 2020 16:45:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78680 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को यूपी पुलिस में बड़ा हेरफेर किया है। श्री अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री को दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करते हुए प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी दे दी है। पीवी रामा शास्त्री को एडीजी लॉ एंड आर्डर से स्थानांतरण कर एडीजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, साथ ही प्रभारी डीजी के रूप में कार्य देखने के लिए लगाया है। इसके अलावा अंजू गुप्ता को एडीजी विमेन पावर लाइन से एडीजी पीटी टीसीएस मेरठ, लक्ष्मी सिंह को आईजी पीटीएस मेरठ से आईजी लखनऊ रेंज लखनऊ, दीपेश जुनेजा को एडीजी सुरक्षा से एडीजी कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, एलवी एंटनी को एडीजी कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से एडीजी सीबीसीआईडी लखनऊ, मीरा रावत को एडीजी प्रतीक्षारत से एडीजी विमेन पावर लाइन, प्रशांत कुमार को एडीजी मेरठ जोन मेरठ से एडीजी लॉ एंड आर्डर, बीके सिंह को एडीजी पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ से एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार, एस के भगत को आईजी लखनऊ रेंज से सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन और राजीव सब्बरवाल को एडीजी प्रतीक्षारत से एडीजी मेरठ स्थानांतरण कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव ने आज कुल 10 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। जिसमें मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार का एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनना प्रमुख माना जा रहा है।

]]>