President and PM Modi congratulated Israel for Hanukkah – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 23 Dec 2019 10:10:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने इजरायल को हनुक्काह पर्व की बधाई दी http://www.shauryatimes.com/news/70780 Mon, 23 Dec 2019 10:05:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70780 नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल की जनता को छग हनुक्काह पर्व की बधाई देते हुए इसकी तुलना भारत में मनाये जाने वाली दीपावली से की। इजरायल का यहूदी समुदाय इस त्योहार को आठ दिनों तक मनाता है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, रोशनी का त्योहार हनुक्काह इजरायल के सभी लोगों के दिलों को खुशियों से भर दे। मैं इस त्यौहार के अवसर पर आप सभी की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, इजरायल की जनता को छग हनुक्काह की बधाई। हनुक्काह और दीपावली के त्योहार भारत और इजरायल के बीच साझा सांस्कृतिक समानता को दर्शाते हैं। यह दोनों ही पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और रौशनी के पर्व हैं।

]]>