President and PM Modi salute Bapu on his death anniversary – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 30 Jan 2020 06:43:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने पुण्यतिथि पर बापू को किया नमन http://www.shauryatimes.com/news/76399 Thu, 30 Jan 2020 06:43:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76399
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गुरुवार को राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपिता हमारे लिए बिना शर्त दूसरों से प्यार करने का मंत्र छोड़कर गए हैं। राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर लिखा, ‘शहीद दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। अपने अंतिम बलिदान में गांधीजी ने हमारे लिए एक अनुस्मारक छोड़ा: बिना शर्त प्यार, खासतौर से दूसरों के लिए। मुझे विश्वास है, हममें से कई लोग गांधीजी के सच्चे संदेश की खोज करेंगे।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया-‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है- ‘महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही शाश्वत हैं जितने दशकों पहले थे। उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत के गांधी जी के सपने को आज साकार करने का काम मोदी जी ने किया है। गांधी जी को कोटि-कोटि नमन।’ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं। जिस सपनों के भारत के निर्माण की उन्होंने कल्पना की थी उसके निर्माण के लिए हम सब प्राण पण से काम कर रहे हैं। अंत्योदय यानि समाज की अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति का विकास, यही हमारी नीति और संकल्प है।’ पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी।

]]>